जीवन एक ल़हेर थी और आप साहिल थे,
क्या मालूम कैसे आप हमारे काबिल थे,
नही भूलेंगे उन हसीन लम्हो को,
जिस दिन आप हमारी ज़िंदगी मे शामिल थे।
ज़िंदगी के सफ़र मे जब हमने इरादा किया,
जब साथ चलने का उसने वादा किया,
कुछ उनको पसंद ना आई वफ़ा की बाते,
पर कुछ ऐतबार हमने भी ज़्यादा किया।
अजनबी बनके मिले थे ये दुनिया के सफ़र मे,
ये यादो के प्यारे लम्हे कभी भूलेगे नही,
अगर याद रखना आपकी फ़ितरत हे जानेमन,
तो वादा हे आपसे के हम भी आपको भूलेगे नही।
आपकी आरज़ू मे हमने बहारो को देखा,
तेरे ख्वाबो मे हमने सितारो को देखा,
हमे आपका साथ एक पसंद आया,
वरना इन निगाहो ने तो हज़ारो को देखा।
ये भी अच्छा है की सिर्फ सुनता है दिल,
अगर बोलता तो क़यामत होती !!